देश

भारत के दुश्मनों की बढ़ेगी बेचैनी! ओडिशा में 'अग्नि 5' बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Agni 5 Ballistic Missile: भारत ने बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि ‘अग्नि-5’ मिसाइल मौजूदा परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों पर खरी उतरी। इसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर से भी अधिक है।

FollowGoogleNewsIcon

Agni 5 Ballistic Missile: भारत ने बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि ‘अग्नि-5’ मिसाइल मौजूदा परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों पर खरी उतरी। इसमें कहा गया है कि यह परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया।

ओडिशा में 'अग्नि 5' बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण (फोटो साभार: ANI)

दुश्मनों की बढ़ेगी बेचैनी

अग्नि-5 के सफल परीक्षण से दुश्मनों की बेचैनी बढ़ सकती है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की ताकत देखी और लगातार देश की रक्षा ताकतों में इजाफा किया जा रहा है। अग्नि-5 मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।

End Of Feed