देश

पैन-पैन... दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के इंजन में जब आई खराबी, पायलट ने ATC को भेजा संदेश; सूझबूझ से लिया काम

Flight Technical Snag: दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में शुक्रवार को हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान इंजन में खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने गैर-जानलेवा आपात स्थिति के लिए ‘पैन-पैन’ का संदेश दिया। हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने विमान में 161 यात्री सवार थे।

FollowGoogleNewsIcon

Flight Technical Snag: दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में शुक्रवार को हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान इंजन में खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने गैर-जानलेवा आपात स्थिति के लिए ‘पैन-पैन’ का संदेश दिया। हवाई अड्डे के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाद में विमान सुरक्षित उतर गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी (फोटो साभार: iStock)

क्या होता है 'पैन-पैन' का मतलब?

'पैन-पैन', अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य संकेत है जिसका इस्तेमाल समुद्री और हवाई रेडियो संचार में किया जाता है। विमानन क्षेत्र में इसका मतलब होता है कि स्थिति गंभीर है और तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन यह स्थिति विमान में सवार लोगों की जिंदगी पर सीधे खतरे से नहीं जुड़ी है। जब कोई पायलट 'पैन-पैन' संकेत भेजता है तो इसका मतलब होता है कि चालक दल को एटीसी या 'ग्राउंड सर्विस' से तुरंत मदद चाहिए।

इंजन में आई तकनीकी खराबी

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने पर हमने तमाम एहतियात बरतते हुए इस वायुयान को इंदौर के हवाई अड्डे पर सुबह 09:55 बजे उतारा। निर्धारित समय के मुताबिक, इस विमान को सुबह 09:35 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर उतरना था।

End Of Feed