देश

Nepal Gen Z Protest:प्रदर्शन के बीच दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर Air India कई उड़ानें रद्द की

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली निम्नलिखित उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 रद्द कर दी गई हैं।

FollowGoogleNewsIcon

नेपाल के विभिन्न हिस्सों में दूसरे दिन भी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहने के कारण एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर कई उड़ानें रद्द करने की घोषणा की। प्रभावित उड़ानों में AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 शामिल हैं, जो आज संचालित नहीं होंगी।

एयर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर कई उड़ानें रद्द करने की घोषणा की (फोटो: ANI)

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, 'काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली निम्नलिखित उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 आज रद्द कर दी गई हैं।' 'हम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे।' प्रवक्ता ने आगे कहा, 'एयर इंडिया में, हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

End Of Feed