देश

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले PM मोदी का NDA सांसदों से 'स्वदेशी' की अपील, BJP सासंदों को मिलेगी ये ट्रेनिंग

भाजपा की दो दिवसीय सांसद कार्यशाला के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों को संबोधित किया। उन्होंने नवरात्रि से दीपावली तक स्वदेशी मेले आयोजित करने की अपील की और दुकानों पर “गर्व से कहो ये स्वदेशी है” लिखने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं आपसी सीख और जनता की बेहतर सेवा के लिए अहम होती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Sansad Karyashala: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों को संबोधित किया। भाजपा सांसदों की दो दिन की वर्कशॉप का आज सोमवार को आखिरी दिन है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि इस दौरान वर्कशॉप में एनडीए दलों के सांसद भी शामिल हुए। कार्यशाला के समापन में पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित किया।

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों को संबोधित किया। (फोटो सोर्स: Narendra Modi X handle)

स्वदेशी मेले का आयोजन करें सांसद: पीएम मोदी

एनडीए सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सांसदों से स्वदेशी मेले को आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि से दीपावली तक स्वदेशी मेला किया जाए। पीएम मोदी ने आगे सलाह दी कि स्वदेशी मेले में लगे दुकान पर लिखा हो,"गर्व से कहो ये स्वदेशी है।"

बता दें कि रविवार को आयोजित वर्कशॉप में भी पीएम मोदी शामिल हुए थे। पीएम मोदी की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वो पंक्ति के सबसे पीछे बैठे देखे गए। पीएम ने फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,"संसद कार्यशाला में देशभर के सांसद साथियों और वरिष्ठ नेताओं से विचार साझा हुए। ऐसे मंच एक-दूसरे से सीखने और जनता की बेहतर सेवा के लिए बेहद अहम हैं।"

End Of Feed