देश

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लेंगे सलमान खान, मदद के लिए भेजी नाव

Punjab Flood: फिल्म अभिनेता सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन की तरफ से बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद की जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan on Punjab Flood: सरकार और प्रशासन के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अभिनेता सलमान खान ने भी पंजाब के लिए अब मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने पंजाब के कई बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही उनके NGO बीइंग ह्यूमन की तरफ से कुछ नाव भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिए भेजी गई हैं। पंजाब टूरिज्म कारपोरेशन के अध्यक्ष दीपक बाली ने ये नाव फिरोजपुर में लोगों को सौंपी।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Photo- PTI)

बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से मिले पंजाब पर्यटन विभाग के अध्यक्ष

पंजाब पर्यटन विभाग के अध्यक्ष दीपक बाली फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का हालचाल जानने के लिए गट्टी राजो के गांव का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान, दीपक बाली ने गांव पहुंचकर सबसे पहले वहां के जलस्तर का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है जिसका सभी को मिलकर सामना करना है और इस कठिन समय में एक-दूसरे का साथ देना है।

कई गांवों को गोद लेंगे खान

उन्होंने कहा कि सरकार भी लगातार राहत कार्य कर रही है और ग्रामीणों व अन्य समाजसेवी संस्थाओं का राहत कार्यों में पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन से उनकी बात हुई है और आज इस गांव के लिए 02 नावें भेजी गई हैं और यह भी कहा गया है कि पानी कम होने के बाद भी वे कई गांवों को गोद लेंगे और पूरी मदद करेंगे।

End Of Feed