देश

BSF को मिलेंगी 16 नई बटालियन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बॉर्डर पर खोले जाएंगे दो हेडक्वार्टर; जानिए खास बातें

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को 16 नई बटालियन मिलेंगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं के लिए दो क्षेत्रीय मुख्यालय खोले जाएंगे। सीमा सुरक्षा बल की एक बटालियन में 1,000 से अधिक जवान होते हैं। इसलिए, 16 नई बटालियन में कुल करीब 17,000 कर्मी होंगे। आपको इस रिपोर्ट में खास बातें बताते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

BSF will get 16 new Battalions: पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के साथ लगी भारतीय सीमा की चौकसी कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को 16 और बटालियन गठित करने के लिए सरकार की अंतिम मंजूरी मिलने वाली है, जिसमें करीब 17,000 जवान होंगे तथा पश्चिमी और पूर्वी कमान के लिए दो अग्रिम मुख्यालय स्थापित किए जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।

सीमा सुरक्षा बल। (फाइल फोटो)

बीएसएफ को 16 नई बटालियन के गठन को मिलेगी मंजूरी!

एक बार मंजूरी मिल जाने पर यह बीएसएफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, जिसने पिछले वर्ष बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ हो जाने के बाद पूर्वी मोर्चे पर तथा 22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान के मोर्चे पर नई चुनौती के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है। सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ को 16 नई बटालियन के गठन के लिए जल्द ही अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इन बटालियन का गठन अगले कुछ वर्षों में किया जाएगा।

सीमा सुरक्षा बल। (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : PTI

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय से मंजूरी समेत कुछ अंतिम मंजूरियां लंबित हैं और जल्द ही मिलने की उम्मीद है। अर्धसैनिक बल के पास दोनों मोर्चों की सुरक्षा के लिए फिलहाल 193 बटालियन हैं।

End Of Feed