देश

आगरा की जामा मस्जिद में प्रतिबंधित जानवर का सिर मिलने पर भारी हंगामा, आरोपी मुस्लिम समाज का ही, पुलिस का फ्लैग मार्च

Agra Jama Masjid : आगरा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी हंगामा और बवाल हुआ। मुस्जिद से बाहर निकलने के बाद नमाजियों ने जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को वहां से बाहर खदेड़ा। रिपोर्टों की मानें तो मस्जिद के भीतर एक झोले में जानवर का कटा हुआ सिर मिला था।

FollowGoogleNewsIcon

Agra Jama Masjid : आगरा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी हंगामा और बवाल हुआ। मुस्जिद से बाहर निकलने के बाद नमाजियों ने जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को वहां से बाहर खदेड़ा। दरअसल, मस्जिद के भीतर एक झोले में प्रतिबंधित जानवर का कटा हुआ सिर मिला था। जानवर का यह सिर मस्जिद की हौज के पास पाया गया, जहां लोग वजू करते हैं। जानवर का कटा हुआ सिर मिलने पर मुस्लिम समाज में रोष फैल गया। मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने इसे सोची-समझी साजिश बताया है। सूचना मिलने पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानवर का सिर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

आगरा की जामा मस्जिद के बाहर नमाज के बाद बवाल।

पुलिस ने पांच घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ा

प्रतिबंधित जानवर के कटे हुए सिर को बोरे में भरकर मस्जिद के भीतर रख दिया गया था। नमाज पढ़ने के नमाजी जैसे ही मस्जिद के भीतर पहुंचे तो उन्होंने इसे देखा। यह देखते ही उनका शक समाज के दूसरे के वर्ग पर गया। तनाव बढ़ता देख पुलिस सक्रिय हुई और पांच घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित जानवर का सिर रखने वाला व्यक्ति भी मुस्लिम समाज का है। आरोपी का नाम नजरूद्दीन है जो कि मस्जिद के समीप रहता है।

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

प्रतिबंधित जानवर का सिर मिलने की जानकारी मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी ने पुलिस को दी। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने 100 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया। इलाके में माहौल को शांत करने के लिए पुलिस को फ्लैग मार्च करना पड़ा। पुलिस का मानना है कि माहौल को खराब करने के लिए यह साजिश रची गई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना में कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

End Of Feed