बर्फीली वादियों में दौड़ेगी वंदे भारत, कश्मीर को रामेश्वरम से जोड़ेगी ये हाईटेक ट्रेन

जम्मू-कश्मीर की बर्फीली वादियों में जल्द चलगी वंदे भारत ट्रेन
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले कुछ दिनों में कश्मीर के चिनाव ब्रिज अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे इसके साथ ही वंदे भारत एक्स्प्रेस की शुरुआत वादियों मे होगी। जल्द ही वंदे भारत ट्रेन जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों में दौड़ती नजर आएगी। यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि तकनीक और प्रकृति का वह संगम है जो सफर को रोमांचक बना देगा। जैसे ही ट्रेन कश्मीर की पहाड़ियों से गुजरेगी, यात्रियों को चारों ओर फैली हरियाली, बर्फीली चोटियां और सेब के बागानों का अनुपम नजारा देखने को मिलेगा।
तकनीक का कमाल, सुरक्षा की मिसाल
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा 'मेक इन इंडिया' के तहत निर्मित यह वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। इसका निर्माण विशेष रूप से कश्मीर की कठिन जलवायु को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह ट्रेन न केवल बिजली सी रफ्तार से दौड़ेगी, बल्कि आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का भी वादा करती है।
कश्मीर के लिए क्यों है यह वंदे भारत खास?
कश्मीर घाटी की कठिन परिस्थितियों में भी यह ट्रेन निर्बाध रूप से दौड़ सकेगी। इसकी विशेष डिजाइन और मौसम-प्रतिरोधी तकनीकें इसे बाकी ट्रेनों से अलग बनाती हैं। इसका उद्देश्य है कश्मीर को साल भर देश से जोड़ना और पर्यटन के नए द्वार खोलना।
ठिठुरती ठंड में भी यात्रा होगी आसान
शून्य से नीचे तापमान में भी यह ट्रेन बिना किसी रुकावट के चलेगी, क्योंकि इसमें लगी हैं कई आधुनिक तकनीकें:
- सिलिकॉन हीटिंग पैड्स: बायो-टॉयलेट और पानी की टंकियों को जमने से रोकेंगे।
- हीटेड प्लंबिंग पाइपलाइन: सेल्फ-रेगुलेटेड केबल्स के जरिए पानी को बर्फ बनने से बचाएंगे।
- ऑटो-ड्रेनिंग सिस्टम: पाइपलाइन में पानी जमने से रोकेगा, जिससे ऑपरेशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
ड्राइवर की सुरक्षा भी सर्वोपरि
- हीटेड विंडशील्ड: फ्रंट ग्लास में लगाए गए डी-फ़्रॉस्टिंग एलिमेंट्स से सर्दियों में साफ नजारा मिलेगा।
- एंटी-स्पॉल लेयर: खराब मौसम में ड्राइवर को बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा।
- आरामदायक कार्य वातावरण: कठिन परिस्थितियों में भी संचालन को सहज बनाएगा।
यात्रियों के लिए सुविधाओं की भरमार
- एयर ब्रेक सिस्टम के लिए हीटेड एयर ड्रायर
- पूर्ण वातानुकूलित कोच
- 5 KVA ट्रांसफॉर्मर से मुख्य सिस्टम को ताकत
- चौड़े गैंगवे, प्लग डोर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सीसीटीवी और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं
कश्मीर में रेल यात्रा का नया अध्याय
वंदे भारत एक्सप्रेस का कश्मीर में संचालन न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देगा। यह ट्रेन न सिर्फ घाटी को देश से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि यह विश्वास भी दिलाएगी कि चाहे बर्फबारी हो या तूफानी मौसम — अब कोई भी रुकावट कश्मीर को देश से अलग नहीं कर सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited