देश

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर कह दी बड़ी बात

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं, वो कांग्रेस बताये की जब 26/11 हुआ तब उनकी सरकार ने क्या किया, आज मोदी सरकार ने पूरी दुनिया को बता दिया की हमारे पास शौर्य के साथ संयम भी है । कांग्रेस ने अपने 50 साल के शाशन में जाति जनगणना क्यूँ नहीं कराई, ये निर्णय भी मोदी जी को करना पड़ा।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है, और नक्सल प्रभावित इलाकों में पुनर्वास कार्यक्रम तेज़ी से चल रहा है। एनडीए मुख्य्मंत्री परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ की तरफ नक्सलवाद पर एक प्रेजेंटेशन दिया गया था, पंचायत के माध्यम से नक्सल मुक्त गाओं को बिजली, मोबाइल नेटवर्क, बस सेवा आदि पहुंचाई जा रही है।

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं, वो कांग्रेस बताये की जब 26/11 हुआ तब उनकी सरकार ने क्या किया, आज मोदी सरकार ने पूरी दुनिया को बता दिया की हमारे पास शौर्य के साथ संयम भी है । कांग्रेस ने अपने 50 साल के शाशन में जाति जनगणना क्यूँ नहीं कराई, ये निर्णय भी मोदी जी को करना पड़ा।

गौर हो कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक दिवसीय बैठक रविवार को यहां शुरू हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिमंडल के उनके वरिष्ठ सहयोगी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जाति आधारित गणना, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे बैठक के एजेंडे में हैं।

End Of Feed