देश

चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिले NSA डोभाल, LAC, दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर कही बड़ी बात

India-China Talks: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री महामहिम वांग यी 18-19 अगस्त 2025 को भारत का दौरा करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Wang Yi meets Ajit Doval: चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। बाद में उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने पहले कहा था कि वांग यी एनएसए डोभाल के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। दोनों भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वें दौर की वार्ता करेंगे।

वांग यी ने अजीत डोभाल से की मुलाकात (ANI)

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री महामहिम श्री वांग यी 18-19 अगस्त 2025 को भारत का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह भारत के विशेष प्रतिनिधि, एनएसए डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वें दौर की वार्ता करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

वांग यी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, चीन ने भारत की तीन चिंताओं, अर्थात् दुर्लभ मृदा, उर्वरक और सुरंग खोदने वाली मशीनों का समाधान करने का वादा किया है। इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि वार्ता में आर्थिक और व्यापारिक मुद्दे, तीर्थयात्रा, लोगों से लोगों के बीच संपर्क, नदी डेटा साझाकरण, सीमा व्यापार, संपर्क और द्विपक्षीय आदान-प्रदान शामिल होंगे।

End Of Feed