देश

GST News: 'कांग्रेस अपने समय में जीएसटी लागू करना असंभव मानती थी, पर अब...' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तंज

सीतारमण ने कहा कि जीएसटी सुधार अनुपालन को आसान बनाकर MSME और श्रम-प्रधान उद्योगों की मदद कर रहे हैं, और उन्होंने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि क्या वह लोगों को लाभ पहुंचाने वाले उपायों का समर्थन करती है या विरोध करती है।

FollowGoogleNewsIcon

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी एक समय जीएसटी (GST) को लागू करना असंभव मानती थी, लेकिन मोदी सरकार ने न केवल इसे सफलतापूर्वक लागू किया, बल्कि अब आम लोगों पर बोझ कम करने के लिए दूसरे चरण के सुधारों के साथ इसे आगे बढ़ा रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधा (फोटो: canva)

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, 'क्या कांग्रेस पार्टी तंबाकू और गुटखा पर पांच फीसदी टैक्स की मांग कर रही है? कांग्रेस पार्टी चाहती है कि हम इसे 5 फीसदी पर दें। कांग्रेस पार्टी अपने समय में जीएसटी लागू करना असंभव मानती थी। हमने मोदी जी के नेतृत्व में दूसरी पीढ़ी के सुधार लागू किए हैं और कर भी रहे हैं ताकि लोगों को उनकी रोजमर्रा की चीजों पर राहत मिले।'

End Of Feed