देश

Bihar Bandh: पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के विरोध में आज बिहार बंद, सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता

Bihar Bandh: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए द्वारा आज पांच घंटे के बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दानापुर में विरोध प्रदर्शन किया। दानापुर के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गया जी में भी विरोध प्रदर्शन किया।
_Bihar Bandh

पीएम मोदी की मां को गाली देने के विरोध में आज बिहार बंद (फोटो : ANI)

Bihar Bandh: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए द्वारा आज पांच घंटे के बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दानापुर में विरोध प्रदर्शन किया। दानापुर के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गया जी में भी विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार बंद का ऐलान किया था। इससे पहले पीएम मोदी ने खुद एक कार्यक्रम में इस बयान पर अपना दिल का दर्द बयां किया। उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने ऐसी कल्पना नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को अपशब्द कहे गए।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

बिहार के समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने आज बिहार बंद बुलाया। भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

एनडीए नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश की गरिमा का सवाल है। यह केवल मोदी का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है। ऐसे आपत्तिजनक बयानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों से बंद में सहयोग की अपील की है। विमला सिंह,भाजपा नेत्री

यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान-PM Modi

ये अपशब्द सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कभी कल्पना तक नहीं की थी। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।

यह गलियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं यह देश की मां बहन बेटी का अपमान है। ये अपमान बिहार के सभी माताओं का अपमान है। बिहार में जो कुछ दिन पहले हुआ मैंन कभी कल्पना तक नहीं की था। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे।

गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए-पीएम

गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए। पीएम ने आगे कहा कि मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited