देश

'वोट चोर, गद्दी छोड़'... उपराष्ट्रपति चुनावों के बाद राहुल गांधी ने फिर लगाए नारे, रायबरेली में झेलना पड़ा विरोध

कांग्रेस के राहुल गांधी ने टाइम्स नाउ से बातचीत में भाजपा पर देशव्यापी 'वोट चोरी' का आरोप लगाया और नेपाल संकट के सवालों से बचते हुए 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा लगाया।

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Gandhi Raebareli Protest: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को रायबरेली में विरोध का सामना करना पड़ा है। इस बीच उन्होंने टाइम्स नाउ के सवाल का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़े पैमाने पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया। उन्होंने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' कहकर राजनीतिक तूफान को फिर से हवा दे दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी पर भाजपा को घेरते हैं। (Photo- PTI)

नेपाल संकट के सवालों को टालते हुए उन्होंने अपने इस पुराने नारे को ही हवा दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूपी के रायबरेली में उनके काफिले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जबकि कांग्रेस समर्थकों ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए नारे लगाए।

उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट चोरी

उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, 'वोट चोर गद्दी छोड़। यह पूरे देश में हो रहा है और उत्तर प्रदेश में भी, यह पूरे देश में हो रहा है।'

End Of Feed