देश

दिल्ली चुनाव में BJP की बी-टीम थी कांग्रेस? मायावती का दावा, राहुल गांधी को दी नसीहत

रायबरेली के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने एक दिन पहले मायावती को घेरा था। राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि मायावती हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ें। अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो भाजपा कभी नहीं जीत पाती। इसी पर अब मायावती ने पलटवार किया है।

FollowGoogleNewsIcon

बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। मायावती ने कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बता दिया है। मायावती ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी की बी टीम थी। दरअसल रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मायावती को घेरा था, जिसके बाद अब मायावती ने इस आरोप के साथ पलटवार किया है।

बसपा प्रमुख मायवती

राहुल गांधी को नसीहत

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताया है। एक्स पोस्ट में बसपा सुप्रीमो ने सांसद राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत भी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- "कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आम चुनाव में इस बार बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए। ऐसे में इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर और खासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए, तो यह बेहतर होगा। इनको यही सलाह है।"

End Of Feed