देश

केजरीवाल 16 मार्च को हाजिर हों, ED की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा नया समन

Court summon to Arvind Kejriwal : ईडी ने दूसरी बार शिकायत की है कि केजरीवाल उसके समन पर पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग केस में ईडी उनसे पूछताछ करना चाहता है।

FollowGoogleNewsIcon

Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को अदालत में पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। इस नए समन में दिल्ली के सीएम को कोर्ट में 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, ईडी ने दूसरी बार शिकायत की है कि केजरीवाल उसके समन पर पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग केस में ईडी उनसे पूछताछ करना चाहता है।

कोर्ट ने केजरीवाल को जारी किया समन।

केजरीवाल को ईडी की ओर से अब तक 8 समन

ईडी ने बुधवार को दायर अपनी शिकायत में कहा कि वह पूछताछ के लिए दिल्ली के सीएम को बार-बार समन जारी कर चुकी है लेकिन वह उसके समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं। गत 2 नवंबर के बाद से जांच एजेंसी केजरीवाल को आठ समन जारी कर चुकी है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक ईडी के इन समन को 'अवैध' और 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' बताते आए हैं।

केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

ईडी के इन समन पर केजरीवाल ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर वह भाजपा में शामिल हो जाएं तो उन्हें एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे। ईडी ने आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले समन जारी करने के बावजूद पेश न होने पर केजरीवाल खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में नई याचिका दायर की है, जिसके बाद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया आई है।

End Of Feed