देश

New Vice President: सीपी राधाकृष्ण ने बी सुदर्शन रेड्डी को कितने वोटों से हराया? उपराष्ट्रपति चुनाव के एक-एक वोट का हिसाब

Vice President Election Result: सी.पी. राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने INDIA Bloc के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को पराजित किया है। जानिए जीत-हार का अंतर कितना रहा।

FollowGoogleNewsIcon

Vice President Election Result: NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। विपक्षी INDIA Bloc के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को हार मिली है। राधाकृष्णन को 452 वोट मिले है, वहीं सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं। बता दें कि इस चुनाव में टोटल वोट 767 पड़े थे जिसमें से वैलिड वोटों की संख्या 752 थी और इनवैलिड वोट 15 रहे।

सीपी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति (फाइल फोटो: canva)

इस मतदान में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने मतदान किया।

'सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 मत मिले'

राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 मत मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 मत मिले।' उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 13 सांसदों ने मतदान से परहेज किया। इस सूची में बीजू जनता दल के सात, भारत राष्ट्र समिति के चार, शिरोमणि अकाली दल का एक और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं।

End Of Feed