देश

'आसिम मुनीर का बयान कुछ और नहीं, PAK की नाकामी है', पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर राजनाथ ने कसा तंज

रक्षा मंत्री ने कहा कि एक देश ने कठिन परिश्रम किया, अपनी मजबूत नीतियां बनाईं और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी अर्थव्यवस्था फेरारी जैसी बनाई तो दूसरी ओर एक देश अभी भी डंपर की हालत में है तो यह उनकी खुद की नाकामी है। मैं आसिम मुनीर के बयान को उनके कबूलनामे के तौर पर देखता हूं।'

FollowGoogleNewsIcon

Rajnath Singh: भारत-पाकिस्तान की तुलना 'चमकती मर्सिडीज' और 'बजरी वाले ट्रक' से करने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख एवं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को तंज कसा। रक्षा मंत्री ने कहा कि मुनीर का यह बयान और कुछ नहीं बल्कि पाकिस्तान की नाकामी का खुले तौर पर कबूलनामा है। इकोनॉमिक टाइम्स समिट में राजनाथ ने कहा कि 'सभी लोगों ने कहा कि यदि दो देश एक ही समय में आजाद हुए। एक देश ने कठिन परिश्रम किया, अपनी मजबूत नीतियां बनाईं और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी अर्थव्यवस्था फेरारी जैसी बनाई तो दूसरी ओर एक देश अभी भी डंपर की हालत में है तो यह उनकी खुद की नाकामी है। मैं आसिम मुनीर के बयान को उनके कबूलनामे के तौर पर देखता हूं।'

पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तंज। तस्वीर-AP/PTI

भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है-मुनीर

रक्षा मंत्री का यह बयान मुनीर की इस महीने की शुरुआत में की गई टिप्पणी के जवाब में आई। मुनीर ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों देशों के बीच तुलना की। उन्होंने कहा, 'भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है जो हाईवे पर फरारी की तरह दौड़ रही है, लेकिन हम बजरी से भरा डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकराएगा, तो हार किसकी होगी?' उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि सेना प्रमुख ने खुद के देश की दुनिया के सामने एक गलत तस्वीर पेश की।

'...तो हम आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देंगे'

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मुनीर की उपमा पाकिस्तान की मानसिकता की गहरी समस्या को दर्शाती है। राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान सेना प्रमुख ने जानबूझकर या अनजाने में एक लुटेरे की मानसिकता की ओर इशारा किया है, जिसका शिकार पाकिस्तान अपनी पैदाइश से ही रहा है, हमें पाकिस्तानी सेना के इस भ्रम को तोड़ना होगा।' मुनीर ने पिछले महीने भारत को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं, जिनमें उसी अमेरिकी दौरे के दौरान परमाणु हमले की धमकी देना भी शामिल है। टैम्पा में व्यापारी और मानद कौंसल अदनान असद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुनीर ने कहा, 'हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देंगे।'

End Of Feed