देश

अब 'तीनों सेनाओं' को आदेश जारी कर सकेंगे CDS अनिल चौहान, रक्षा मंत्री का 'बड़ा फैसला'

यह कदम सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच बेहतर तालमेल और संयुक्तता के लिए 'थिएटराइजेशन मॉडल' को लागू करने के सरकार के प्रयासों के बीच उठाया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और रूपांतरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और सैन्य मामलों के विभाग (DMA) के सचिव को तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त निर्देश और संयुक्त आदेश जारी करने की अनुमति दे दी है।अब तक जिन मामलों में दो या अधिक सेनाओं की भागीदारी होती थी, उनमें प्रत्येक सेवा अलग-अलग निर्देश या आदेश जारी करती थी। लेकिन अब एकीकृत दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए यह अधिकार CDS और DMA सचिव को सौंपा गया है।

CDS अनिल चौहान

24 जून 2025 को जारी पहला संयुक्त आदेश 'संयुक्त निर्देशों और आदेशों की स्वीकृति, प्रसार और क्रम निर्धारण' प्रक्रियाओं को सरल बनाने, दोहराव खत्म करने और तीनों सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

End Of Feed