देश

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, जानिए क्या है पूरा मामला?

Robert Vadra Case: प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया है। साल 2008 में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी Skylight Hospitality Pvt Ltd ने गुड़गांव‑गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में लगभग 3.53 एकड़ जमीन को करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था

FollowGoogleNewsIcon

Robert Vadra Case: प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया है।

ED ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल (फाइल फोटो)

क्या है शिकोहपुर लैंड स्कैम

साल 2008 में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने गुड़गांव‑गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में लगभग 3.53 एकड़ जमीन को करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस समय हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे। इसके बाद इस जमीन पर कमर्शियल कॉलोनी के विकास का लाइसेंस मिला, लेकिन कंपनी ने इसे डेवलप नहीं किया। सितंबर 2012 में यह जमीन लगभग 58 करोड़ रुपये में रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ को बेच दी गई।

गुरुग्राम पुलिस ने एक सितंबर, 2018 को एक एफआईआर (नं. 288) दर्ज की थी जिसमें आरोप लगाया गया कि रॉबर्ट वाड्रा ने 3.53 एकड़ जमीन धोखाधड़ी से खरीदी थी। यह जमीन उन्होंने ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड से 12 फरवरी, 2008 को खरीदी थी और इसमें झूठा दस्तावेज़ी बयान देने का आरोप है।

End Of Feed