देश

सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, भाई अरशद पर भी एक्‍शन

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के घर और ठिकानों पर ईडी की टीमों ने छापा मारा है।

FollowGoogleNewsIcon

Irfan Solanki: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी के परिसरों पर छापा मारा। अधिकारियों के मुताबिक, सोलंकी के भाई अरशद के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. इरफान सोलंकी पर एक महिला द्वारा एक भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाने के बाद वह पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। सोलंकी के खिलाफ अब तक 17 मामले दर्ज हो चुके हैं। विधायक पर साजिश विवाद, आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा और बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी भारतीय नागरिकता देने समेत कई मामले दर्ज हैं। इससे पहले, सोलंकी ने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए आवेदन दायर किया था। हालांकि, कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी।

ईडी ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर मारा छापा

जाजमऊ स्थित घर पर भी ईडी का छापा

जानकारी के अनुसार, सपा विधायक इरफान सोलंकी वर्तमान में कई आपराधिक मामलों में मजाराजगंज जेल में बंद हैं।

कानपुर पहुंची ईडी की एक टीम ने उनके जाजमऊ स्थित घर पर छापा मारा, दूसरी टीम ने उनके भाई अरशद के घर पर भी छापा मारा है। ईडी के अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद हैं।

End Of Feed