देश

खुलासा : फिदायीन बनने के लिए तैयार थे ISIS मॉड्यूल के आतंकी, सुसाइड जैकेट भी बना रहे थे

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में समन्वित छापेमारी में हथियार, गोला-बारूद और बम बनाने वाले रसायन भी जब्त किए गए हैं। यह समूह हिंसक तरीकों से भारत में ‘खिलाफत’ स्थापित करने की साजिश रच रहा था। जांचकर्ताओं ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले यह कार्रवाई करते हुए यह आतंकवाद-रोधी एक बड़ी सफलता हासिल की है।

FollowGoogleNewsIcon

ISIS Module terrorists: स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसी द्वारा 5 राज्यों में चलाए गए ऑपरेशन में गिरफ्तार 5 आतंकियों की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आतंकियों में से कुछ फिदायीन हमलावर बनने के लिए तैयार हो चुके थे। वे फिदायीन हमले के लिए सुसाइड जैकेट भी तैयार कर रहे थे। आतंकियों की चैट्स से खुलासा हुआ है ये टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देने वाले थे और इनके निशाने पर कुछ राइट विंग लीडर थे। अभी इस मॉड्यूल में कुछ और लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

फिदायीन बनने के लिए तैयार थे ISIS मॉड्यूल के आतंकी। तस्वीर ANI

जाकिर नाइक का वीडियो भेजता था दानिश

सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों का हैंडलर पाकिस्तानी है। जांच के दैरान ये भी सामने आया कि कैसे दानिश युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए तारिक़ मसूद, तारिक जमील और जाकिर नाइक के वीडियो भेजता था। ताकि युवा रेडिक्लाइज हो कर उसके साथ जुड़ जाएं। बता दें कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पाकिस्तान द्वारा संचालित पूरे भारत में फैले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और विभिन्न राज्यों में छापेमारी के बाद पांच कट्टरपंथी लोगों को गिरफ्तार किया।

बम बनाने वाले रसायन भी जब्त

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में समन्वित छापेमारी में हथियार, गोला-बारूद और बम बनाने वाले रसायन भी जब्त किए गए हैं। यह समूह हिंसक तरीकों से भारत में ‘खिलाफत’ स्थापित करने की साजिश रच रहा था। जांचकर्ताओं ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले यह कार्रवाई करते हुए यह आतंकवाद-रोधी एक बड़ी सफलता हासिल की है और इन गिरफ्तारियों ने पूरे भारत में फैले गिरोह को ध्वस्त कर दिया है जो जिहादी प्रशिक्षण के लिए एक भूमिगत आधार बनाने के लिए काम कर रहा था।

End Of Feed