देश

Uttarkashi Cloudburst: हर्षिल में सैलाब की चपेट में आया आर्मी कैंप, कई जवान लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। हर्षिल घाटी में तैनात सेना की यूनिट का एक कैंप अचानक तेज बारिश और मलबे की चपेट में आ गया।

FollowGoogleNewsIcon

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। हर्षिल के क्षेत्र में एक सैन्य शिविर पर भी इसका असर पड़ा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के 8 से 10 जवान इस घटना के बाद से लापता हैं। लापता जवानों की तलाश जारी है और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

बादल फटने से मची तबाही की चपेट में एक आर्मी कैंप भी आया (ANI)

वायुसेना अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले में राहत कार्यों के लिए भारतीय वायु सेना के चिनूक MI-17 V5, चीता और ALH हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ वायु सेना अड्डे पर तैनात हैं। ये हेलीकॉप्टर आवश्यक उपकरणों और सामग्रियों के साथ तैयार हैं और प्रभावित क्षेत्रों में मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed