देश

सलवा जुडूम से लेकर इच्छा मृत्यु, जानिए किन बड़े मुद्दों पर फैसला दे चुके हैं विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी

विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के सुप्रीम कोर्ट महत्वपूर्ण जजमेंट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में रहते हुए मानवाधिकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले दिए। जस्टिस रेड्डी 2007 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के सुप्रीम कोर्ट महत्वपूर्ण जजमेंट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में रहते हुए मानवाधिकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले दिए। जस्टिस रेड्डी 2007 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रहे हैं।

पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के महत्वपूर्ण जजमेंट

सलवा जुडूम केस

जस्टिस रेड्डी की बेंच ने छत्तीसगढ़ में सलवा जुडूम जो कि नक्सल विरोधी आंदोलन था उसमें आदिवासी युवाओं को हथियार दिए जाने को असंवैधानिक ठहराया था। उस आदेश में कहा गया था कि सरकार गरीब आदिवासियों को बंदूक थमा कर अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी से नहीं बच सकता। मानवाधिकार और संविधान के अनुच्छेद 14 व 21 में मिले मौलिक अधिकारों की रक्षा से जुड़ा हुआ बड़ा फैसला था।

काले धन से जुड़ा बड़ा फैसला

विदेशों में काले धन को लेकर दायर जनहित याचिका में जस्टिस रेड्डी की बेंच ने केन्द्र को कठोर शब्दों में फटकार लगाई थी। कहा था कि काले धन का मामला राष्ट्रीय चिंता का विषय है और इस पर सरकार को पारदर्शी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने SIT गठित करने का निर्देश भी दिया था।

End Of Feed