देश

पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, ISS से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें प्रधानमंत्री को भेंट की; देखिए Video

भारतीय अंतरिक्ष यात्रा शुभांशु शुक्ला रविवार को ही भारत आए हैं। यहां आने के एक दिन बाद शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की है।

FollowGoogleNewsIcon

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे। शुक्ला ने प्रधानमंत्री से लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। मोदी ने इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने शुक्ला को गर्मजोशी से गले लगाकर उनका स्वागत किया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चले।

पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला (फोटो- ANI)

शुभांशु शुक्ला ने कई चीजें पीएम मोदी की भेंट

शुक्ला ने प्रधानमंत्री को ‘एक्सिओम-4 मिशन’ का ‘मिशन पैच’ और वह भारतीय तिरंगा, जो वह अपने साथ आईएसएस ले गए थे भेंट किया। इसके अलावा ISS से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें भी शुक्ला ने पीएम को भेंट की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शुभांशु शुक्ला के साथ बहुत बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में प्रगति और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन सहित कई विषयों पर चर्चा की। भारत को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।’’

25 जून को अंतरिक्ष में गए थे शुभांशु

शुक्ला ‘एक्सिओम-4’ निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था। शुक्ला रविवार को भारत लौट आये।तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों - पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान कई प्रयोग किए।

End Of Feed