देश

जींद के युवक का अमेरिका में मर्डर, खुले में पेशाब करने से रोका तो मारी गोली

Jind Boy Murdered: हरियाणा के युवक को अमेरिका में गोली मार दी गई। परिवार का सहारा बनने के लिए लगभग 45 लाख रुपये खर्च कर कपिल अढ़ाई साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था।

FollowGoogleNewsIcon

Jind Boy Murdered in USA: जींद के 26 वर्षीय युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा और 2.5 साल पहले 45 लाख रुपए खर्च कर डंकी रूट के रास्ते अमेरिका गया था।

हरियाणा के जींद के युवक की अमेरिका में हत्या

जींद के बराह कलां गांव में रहने वाले ईश्वर के पुत्र 26 वर्षीय कपिल 2022 में पनामा के जंगलों से होते हुए डंकी रूट के जरिए मैक्सिको की दीवार फांदकर अमेरिका में गए थे। वहां उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन केस चलता रहा। कपिल के पिता खेती-बाड़ी करते हैं। कपिल के चाचा रमेश की पिल्लूखेड़ा में ट्रैक्टर एजेंसी है। चाचा रमेश ने ही उन्हें अपने पास जींद में रखकर पढ़ाया था।

45 लाख रुपये खर्च कर पहुंचा था अमेरिका

परिवार का सहारा बनने के लिए लगभग 45 लाख रुपये खर्च कर कपिल अढ़ाई साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था।

End Of Feed