देश

'...उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे राधाकृष्णन', राजनाथ सिंह ने राजग उम्मीदवार से की मुलाकात

Vice President Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए राधाकृष्णन को राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Vice President Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राधाकृष्णन को उनकी उम्मीदवारी के लिए बधाई दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (बाएं) और राजग उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार राधाकृष्णन (दाएं) (फोटो साभार: @rajnathsingh)

क्या कुछ बोले राजनाथ सिंह?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीपी राधाकृष्णन के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "थिरु सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि थिरु राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे और भारत के लोगों की एक सशक्त आवाज बनेंगे।"

End Of Feed