देश

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले I.N.D.I.A सांसदों की ‘मॉक पोल’ तैयारी

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष मॉक पोल के ज़रिए सांसदो को वोटिंग के नियम की जानकारी देंगे, जिससे नए सांसदों को वोटिंग वाले दिन किसी तरह की समस्या न हो और ज़्यादा से ज़्यादा वोट विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में पड़े.

FollowGoogleNewsIcon

उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले 8 सितंबर को I.N.D.I.A गठबंधन के सांसद दिल्ली में बैठक करेंगे। इस दौरान उन्हें मतदान की प्रक्रिया समझाई जाएगी और एक ‘मॉक पोल’ भी कराया जाएगा।

संविधान के अनुच्छेद 66(1) के अनुसार उपराष्ट्रपति का चुनाव सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम से होता है। इसमें सांसद उम्मीदवारों के नाम के आगे प्राथमिकता अंकित करते हैं। पहली प्राथमिकता अनिवार्य है, जबकि बाकी प्राथमिकताएं वैकल्पिक हैं। यदि पहली प्राथमिकता नहीं दी गई तो वोट अमान्य हो जाएगा। चुनाव आयोग इसके लिए विशेष पेन देगा और किसी अन्य पेन से डाला गया वोट मान्य नहीं होगा।

इस बार मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी और एनडीए उम्मीदवार, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के बीच है। मतपत्र में रेड्डी का नाम पहले और राधाकृष्णन का नाम बाद में होगा।

End Of Feed