देश

फायदा नहीं तो गठबंधन तोड़ दे बीजेपी- संजय निषाद ने अपनाए बागी तेवर, कहा- अकेले लड़ाई को तैयार

गठबंधन और बीजेपी को लेकर इस तरह के तेवर संजय निषाद ने पहली बार नहीं दिखाया है। इससे कुछ ही दिन पहले दिल्ली में अपनी पार्टी के अधिवेशन में भी यूपी सरकार को धमकी देते हुए कहा था कि अगर निषादों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम विधानसभा का घेराव करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर-प्रदेश में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के तेवर बगावती नजर आ रहे हैं। मंगलवार को संजय निषाद गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि पार्टी की नींव गोरखपुर से रखी गई है, लेकिन अफसोस की बात है कि गोरखपुर और प्रदेश के कुछ नेता लगातार पार्टी और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। संजय निषाद ने सवालों के जवाब के दौरान कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि सहयोगी दलों ने उन्हें फायदा नहीं मिल रहा है तो बीजेपी गठबंधन तोड़ सकती है।निषाद पार्टी अपने आस्तित्व की लड़ाई अकेले भी लड़ने के लिए तैयार है।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (फोटो- Times Now Navbharat)

कुछ दिनों पहले भी दी थी धमकी

गठबंधन और बीजेपी को लेकर इस तरह के तेवर संजय निषाद ने पहली बार नहीं दिखाया है। इससे कुछ ही दिन पहले दिल्ली में अपनी पार्टी के अधिवेशन में भी यूपी सरकार को धमकी देते हुए कहा था कि अगर निषादों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम विधानसभा का घेराव करेंगे। आज भी गोरखपुर में संजय निषाद ने कहा कि आरक्षण का निर्णय भारतीय जनता पार्टी को लेना है। क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों जगह उनकी ही सरकार है और निषाद पार्टी भाजपा की सहयोगी है। केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही स्तर पर इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल हो रही है। मगर कुछ तथाकथित निषाद नेता समाज और पार्टी को गुमराह कर केवल कड़वाहट फैलाने का काम कर रहे हैं।

End Of Feed