देश

'TMC जाएगी तभी असली बदलाव आएगा...', ममता दीदी पर बरसे PM मोदी, बोले- बंगाल में चाहिए सच्चा परिवर्तन

PM Modi Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक बंगाल में टीएमसी सरकार रहेगी तब तक बंगाल का विकास अवरुद्ध रहेगा, रुका रहेगा।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक बंगाल में टीएमसी सरकार रहेगी तब तक बंगाल का विकास अवरुद्ध रहेगा, रुका रहेगा। टीएमसी जाएगी तभी असली बदलाव आएगा।

पीएम मोदी ने बंगाल में एक रैली को किया संबोधित (फोटो साभार: @BJP4India)

PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं, जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है। कोलकाता नए रंग में, नई रौनक के साथ सज रहा है। आस्था और आनंद के पर्व के साथ जब विकास का पर्व भी जुड़ जाता है तो खुशी दोगुनी हो जाती है। यहां से कुछ ही दूरी पर मुझे कोलकाता मेट्रो और हाइवे से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी, क्योंकि भाजपा मानती है और भाजपा की श्रद्धा है- जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा।

End Of Feed