देश

विपक्ष का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन? इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक में आज तय हो जाएगा नाम

Vice President Election: सी.पी. राधाकृष्णन के नामांकन पर कई विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वे भी एक बैठक करेंगे और अपने उम्मीदवार पर फैसला करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Vice President Election: विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए 18 अगस्त यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर इंडिया ब्लॉक की बैठक होगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए इंडिया ब्लॉक सोमवार शाम नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक बैठक करेगा।

विपक्ष का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन, अहम बैठक में होगा फैसला (फोटो:X)

भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के चयन हेतु होने वाली इस बैठक में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और शिवसेना (UBT) सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।इससे पहले, कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने पुष्टि की कि इंडिया ब्लॉक सोमवार को बाद में अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगा।

End Of Feed