देश

पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट से जुड़ रहा ये खतरनाक हथियार, अब हवा में इंडियन एयरफोर्स को नहीं रोक सकेगा चीन!

Indian Air Force News: भारत और जापान हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (BVRAAM) बनाने के लिए एक साथ आ सकते हैं। यह एक ऐसी मिसाइल होगी जिसे असफल करना दुश्मन देश के लिए मुश्किल होगा और इससे इंडियन एयरफोर्स को बढ़त मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

AMCA Fighter Jets: चीन की बढ़ती हवाई युद्ध क्षमताओं का मुकाबला करने के लिए भारत भी बड़े कदम उठा रहा है। इस बीच एक रणनीतिक पहल के तहत, भारत और जापान अपने-अपने अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के लिए एक लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल विकसित करने के लिए एक साथ आ सकते हैं. दोनों देश सहयोगात्मक प्रयासों की संभावना तलाश रहे हैं।

भारत और जापान मिलकर कर सकते हैं AMCA के लिए लंबी दूरी की मिसाइल विकसित। (Photo- AI Socio Pulse)

जॉइंट वेंचर के इच्छुक दोनों देश

idrw की रिपोर्ट में सूत्रों के हवासे से कहा गया, 'दोनों देश एक जॉइंट वेंचर के इच्छुक हैं जिससे भारत के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) और जापान के वैश्विक लड़ाकू वायु कार्यक्रम (GCAP) लड़ाकू विमानों के साथ एक ऐसी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (BVRAAM) का सह-विकास हो सके, जिसे देखना और विफल करना नामुमकिन हो।

End Of Feed