देश

मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत कार्यों में जुटी भारतीय सेना; 300 से ज्यादा लोगों को सेना दे रही प्राथमिक इलाज

भारतीय सेना इन दिनों मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य कर रही है। जानकारी के मुताबिक, 105 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 300 से ज्यादा लोगों को प्राथमिक इलाज दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Indian Army: भारतीय सेना प्राकृतिक आपदाओं के समय नागरिक प्रशासन की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इन दिनों सेना मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश के गुना और शिवपुरी जिलों में स्थिति सामान्य होने के बाद आज वहां तैनात सेना की टुकड़ियां वापस बुला ली गई हैं। वहीं अशोकनगर-ग्वालियर से एक राहत दल इसागरह और सिहोरा इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहा है।

300 से ज्यादा लोगों को सेना दे रही प्राथमिक इलाज

सेना 105 लोगों को बचाया

राजस्थान के धौलपुर में सेना की एक टुकड़ी तैयार स्थिति में है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। श्रीगंगानगर में जिला प्रशासन की मांग पर सेना ने एक तकनीकी दल भेजा है, जो जलभराव की समस्या को दूर करने में मदद कर रहा है। प्रशासन ने 5 पंप सेट और 2 किलोमीटर लंबी पाइप की मांग की थी, जिसे पूरा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 105 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 300 से ज्यादा लोगों को प्राथमिक इलाज दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed