देश

US Tariff: ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया-'राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे'

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारत सरकार का कहना है कि द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है सरकार इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

US Tariff on India: अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर दोनों देशों के बीच जारी बातचीत में कुछ गतिरोध के संकेतों के बाद भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है, इसे लेकर भारत सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है, भारत ने कहा, 'सरकार हमारे किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सबसे ज्यादा अहमियत देती है सरकार हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी'

भारत सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है (फोटो:PTI)

भारत सरकार का कहना है कि 'अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता जारी रखते हुए किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के हितों की रक्षा के लिए सरकार कदम उठाएगी। पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच एक न्यायसंगत, संतुलित और परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर वार्ताएं चल रही हैं, हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

भारत सरकार ने कहा कि 'सरकार हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ आर्थिक और व्यापार समझौते सहित अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है'

End Of Feed