देश

धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, पीएम मोदी ने पूर्व-उपराष्ट्रपति के लिए कही ये बात

जगदीप धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi on Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। राज्यसभा में आज इसकी जानकारी दी गई। उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खबर पर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है। धनखड़ के इस्तीफे से न सिर्फ सत्ता पक्ष हक्का-बक्का है बल्कि विपक्ष भी हैरान-परेशान है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने त्यागपत्र में धनखड़ ने कहा कि वह स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम मोदी का पोस्ट (PTI)

पीएम मोदी ने क्या कहा

वहीं, जगदीप धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक्स पर पोस्ट में उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

राज्यसभा में आज जानकारी दी गई कि गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67ए के तहत भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की सूचना तत्काल प्रभाव से दे दी है।

End Of Feed