देश

Sunjay Kapur Death: 'जो दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा...', संजय कपूर की मां ने बेटे की मौत पर जताया संदेह-Video

दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की माँ ने जून में हुई उनकी मौत को 'संदिग्ध' बताया है और उनकी कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) स्थगित करने की मांग की है।

FollowGoogleNewsIcon

Sunjay Kapur Death: एक नए घटनाक्रम में, दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की माँ ने उनकी मौत से जुड़ी परिस्थितियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं, इसे 'संदिग्ध' बताया है और दावा किया है कि इसमें 'जो दिख रहा है उससे कहीं ज़्यादा' है। सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष संजय कपूर का जून में निधन हो गया था, लेकिन अब उनकी माँ ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उन्हें 'अपने बेटे की मौत के बारे में कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है।'

संजय कपूर की मां ने बेटे की मौत पर जताया संदेह (फाइल फोटो: canva)

अपनी चिंताओं के मद्देनज़र, उन्होंने कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) स्थगित करने का आग्रह किया है, यह सुझाव देते हुए कि नियमित कार्यवाही शुरू करने से पहले इस मुद्दे की गहन जांच की आवश्यकता है।

इन आरोपों ने कंपनी के संचालन पर ग्रहण लगा दिया है और उद्योगपति की आकस्मिक मृत्यु के कारणों को लेकर अटकलों को हवा दे दी है। कंपनी या परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

End Of Feed