देश

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग नोटिस की तैयारी में विपक्षी गठबंधन!

बिहार में SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग और विपक्ष गठबंधन के बीच मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है, जबकि चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगातार सुबूत मांगे जा रहे हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग का नोटिस लाया जा सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

SIR के मुद्दे पर एक तरफ विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और भाजपा पर हमले कर रहा है। दूसरी ओर चुनाव आयोग की तरफ ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। इस बीच विपक्षी INDI गठबंधन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग का नोटिस दे सकता है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार (फोटो- EC)

टाइम्स नाउ नवभारत के सूत्रों के अनुसार विपक्षी गठबंधन ने CEC ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देने का फैसला किया है। विपक्ष ने SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ कई दिनों से चला आ रहा अपना विरोध और तेज कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग लाने का निर्णय राज्यसभा में नेता प्रतिविपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई I.N.D.I.A. के फ्लोर नेताओं की बैठक में लिया गया। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों के कई नेताओं ने खरगे के कक्ष में हुई बैठक में भाग लिया। बैठक में इस बात पर चर्चा की कि कैसे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया और उनके द्वारा उठाए गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

End Of Feed