देश

खाद की कमी पर NHRC सख्त, सभी राज्यों और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

देशभर में खाद की कमी को लेकर NHRC ने संज्ञान लिया और सभी राज्यों व केंद्र सरकार को नोटिस भेजा। आयोग ने कहा कि खाद न मिलना किसानों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है और दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी।

FollowGoogleNewsIcon

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने देश में खाद की कमी को लेकर आई शिकायत पर गंभीर रुख अपनाया है। आयोग ने कहा कि यह मामला किसानों के मानवाधिकारों के उल्लंघन जैसा है।प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

NHRC Member Priyank Kanoongo led bench issues notice to states on Fertilizer Crisis for farmers

शिकायत में क्या कहा गया था?

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि देश के कई राज्यों में खाद की भारी कमी है, जिससे किसान खासकर खरीफ सीजन में मुश्किल में हैं। समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलें खराब होने का खतरा है। गरीब किसान, जो पहले से ही सीमित संसाधनों में काम करते हैं, अब और अधिक परेशान और हताश हो गए हैं।

शिकायत में यह भी आरोप है कि किसान खाद लेने के लिए घंटों कतारों में खड़े रहते हैं और कई जगहों पर पुलिस और प्रशासन ने बल प्रयोग और लाठीचार्ज तक किया है।

End Of Feed