देश

मुस्लिम 'टोपी' पहनने से नीतीश कुमार का इंकार, 12 साल पहले मोदी को दी थी नसीहत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के 'टोपी' नहीं पहनने पर बिहार की राजनीतिक गरमा गई है। चुनाव सिर पर है ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को हवा देने में जुटा है। दरअसल, मंच पर सीएम नीतीश को दो बार 'टोपी' पहनाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने दोनों बार इसे पहनने से मना कर दिया। दूसरी बार अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने उन्हें 'टोपी पहनाने' की कोशिश की लेकिन नीतीश ने 'टोपी' लेकर जमा को पहना दिया।

FollowGoogleNewsIcon

Nitish Kumar: साल 2013 में मुस्लिम टोपी को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब इस टोपी से किनारा करते नजर आए हैं। गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड के शताब्दी समारोह में उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इसे पहनने से इंकार कर दिया। टोपी नहीं पहनने पर विपक्ष नीतीश की 'धर्मनिरपेक्षता' पर सवाल उठा रहा है। दरअसल, मुस्लिमों की इफ्तार पार्टियों एवं उनके समारोहों में नीतीश कुमार मुस्लिम टोपी में नजर आ चुके हैं।

पटना में मुस्लिम कार्यक्रम में शामिल होते बिहार के सीएम नीतीश कुमार। तस्वीर-Twitter

टोपी नहीं पहनने पर मोदी को दी थी नसीहत

दरअसल, 2013 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, नीतीश ने जोर देकर कहा था कि भारत के नेता को टोपी और तिलक दोनों (मुस्लिम और हिंदू समुदायों के प्रतीक) पहनने चाहिए। उन्होंने तब किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन यह स्पष्ट रूप से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कदम पर निशाना था, जिसमें उन्होंने एक मुस्लिम मौलवी द्वारा दी गई टोपी पहनने से इनकार कर दिया था।

'टोपी' जमा खान को पहना दिया

नीतीश के 'टोपी' नहीं पहनने पर बिहार की राजनीतिक गरमा गई है। चुनाव सिर पर है ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को हवा देने में जुटा है। दरअसल, मंच पर सीएम नीतीश को दो बार 'टोपी' पहनाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने दोनों बार इसे पहनने से मना कर दिया। दूसरी बार अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने उन्हें 'टोपी पहनाने' की कोशिश की लेकिन नीतीश ने 'टोपी' लेकर जमा को पहना दिया।

End Of Feed