देश

भारतीय नौसेना का MT Yi Cheng 6 टैंकर पर लगी आग पर काबू, सभी 14 भारतीय क्रू सुरक्षित

भारतीय नौसेना ने 29 जून 2025 को उत्तर अरब सागर में एक गंभीर आपात स्थिति में अपनी तत्परता और साहस का परिचय देते हुए Palau-ध्वजवाहक टैंकर MT Yi Cheng 6 पर आग बुझाने और बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस टैंकर पर सवार सभी 14 भारतीय क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया, और जहाज को स्थिर कर लिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने 29 जून 2025 को उत्तर अरब सागर में एक गंभीर आपात स्थिति में अपनी तत्परता और साहस का परिचय देते हुए Palau-ध्वजवाहक टैंकर MT Yi Cheng 6 पर आग बुझाने और बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस टैंकर पर सवार सभी 14 भारतीय क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया, और जहाज को स्थिर कर लिया गया।

ins

यह घटना उस समय घटी जब INS तबर, जो मिशन पर तैनात था, को तड़के एक मेडे कॉल मिला। टैंकर ने फुजैरा, UAE से 80 समुद्री मील पूर्व इंजन रूम में आग लगने की सूचना दी। INS तबर ने तुरंत अधिकतम गति से रवाना होकर संकटग्रस्त जहाज से संपर्क साधा और फायर फाइटिंग ऑपरेशन शुरू किया।

सात क्रू सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर INS तबर पर सुरक्षित निकाला गया, और मेडिकल टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। शेष क्रू सदस्यों ने जहाज पर रहकर नौसेना की टीम के साथ आग बुझाने में सहायता की।

End Of Feed