देश

'मित्र मैक्रों संग हुई अच्छी बातचीत'; PM मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति से फोन पर की बात; इन मुद्दों पर हुई चर्चा

India France Relationships: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के समाधान पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-फ़्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

FollowGoogleNewsIcon

India France Relationships: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के समाधान पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इस बातचीत को बहुत अच्छा बताया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (दाएं) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (दाएं) (फाइल फोटो साभार: @PMOIndia)

मैक्रों इस सप्ताह हुई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की बातचीत के दौरान उनके साथ मौजूद यूरोपीय नेताओं में शामिल थे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' में कहा, ''मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।"

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-फ़्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। सनद रहे कि ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाक़ात यूक्रेन संघर्ष पर अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के कुछ दिनों बाद हुई।

End Of Feed