देश

प्रधानमंत्री मोदी का आज बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा, करेंगे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

PM Modi Bihar & Bengal Visit: बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रहेंगे। वह यहां पर कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वह सुबह लगभग 11 बजे बिहार के गया में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वह दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वह गंगा नदी पर औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का आज बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा (फोटो:PTI)

प्रधानमंत्री शाम लगभग 4:15 बजे कोलकाता में नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी करेंगे और वापस आएंगे। इसके अलावा, वह कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वह इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

कनेक्टिविटी में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिसमें गंगा नदी पर 1.86 किलोमीटर लंबा 6 लेन का पुल भी शामिल है, जिसका निर्माण 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हुआ है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगा।

End Of Feed