देश

PM Modi Punjab Visit: पीएम मोदी कल पंजाब का करेंगे दौरा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा; गुरदासपुर में करेंगे हाईलेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। वह हिमाचल के कांगड़ा में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मोदी प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह पंजाब के गुरदासपुर पहुंचेंगे, जहां वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जमीनी हालात और राहत कार्यों की निगरानी करेंगे तथा बाढ़ पीड़ितों और राहत दलों से बातचीत करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब जाकर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जाकर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

प्रधानमंत्री पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा।(फोटो सोर्स: PTI)

गुरदासपुर जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे। मोदी पंजाब में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह गुरदासपुर जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जमीनी हालात के सिलसिले में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

वह गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य इस कठिन समय में दोनों राज्यों के लोगों की सहायता के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों की बारीकी से निगरानी करना है।

End Of Feed