देश

पुणे से पहुँच रही हैं गणेश मूर्तियां, कश्मीर में सजेगा गणेशोत्सव

FollowGoogleNewsIcon

पुणे, जहाँ से सार्वजनिक गणेशोत्सव की परंपरा की शुरुआत हुई थी, अब एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। लगातार तीसरे वर्ष पुणे के सात प्रमुख गणेश मंडल *के जरिए कश्मीर की वादियों में ‘सार्वजनिक गणेशोत्सव’ मनाया जाएगा*। इस बार 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेशोत्सव में पाँच दिवसीय महोत्सव का आयोजन श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में होगा।

शनिवार को पुणे के श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल में ढोल-ताशों की गूंज और जयकारों के बीच तीन प्रसिद्ध गणेश प्रतिमाओं की प्रतिकृतियाँ कश्मीरी मंडलों को सौंपी गईं। इनमें केसरीवाडा गणपति, अखिल मंडई मंडल के गणेश और श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणेश शामिल हैं।

इस अवसर पर दक्षिण कश्मीर वेसू वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष सनी रैना ने भावुक होकर कहा, “सबको पता है कि 90 के दशक में हालात कैसे थे, जब बहुत से लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। लेकिन अब 35 साल बाद फिर से यह उत्सव मना पाना बेहद खास और भावुक अनुभव है। बप्पा की कृपा से हम इसे पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाएँगे।”

End Of Feed