देश

राहुल गांधी को सावरकर के खिलाफ टिप्पणी मामले में बड़ी राहत, SC ने दर्ज मामले में आपराधिक कार्यवाही पर बढ़ाई रोक

Rahul Gandhi Savarkar Remark Case: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सावरकर के खिलाफ टिप्पणी मामले में शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई पर लगी रोक को बढ़ा दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Gandhi Savarkar Remark Case: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सावरकर के खिलाफ टिप्पणी मामले में शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज एक आपराधिक मामले में आपराधिक कार्यवाही पर लगाई गई रोक शुक्रवार को बढ़ा दी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो साभार: @INCIndia)

कब होगी अगली सुनवाई?

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने मामले में राहुल गांधी द्वारा दाखिल स्थगन पत्र पर गौर किया और मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने अदालत को सूचित किया कि राज्य सरकार ने याचिका पर एक जवाब दाखिल किया है।

राज्य सरकार ने गांधी की याचिका का विरोध किया और इसे खारिज करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वह शिकायतकर्ता वकील नृपेंद्र पांडे की इस दलील से सहमत है कि राहुल गांधी ने जो किया, वह समाज में नफरत और दुश्मनी फैलाने के इरादे से किया था। उसने कहा कि गांधी की याचिका खारिज करने का इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला ‘‘उचित और कानूनी’’ था और शीर्ष न्यायालय के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।

End Of Feed