देश

कभी शरद यादव ने लालू को दिलाया था बिहार का ताज,जानें फिर क्यों दोनों बने 'दुश्मन' दिलचस्प है कहानी

Sharad Yadav Passes away and Relation With Lalu Yadav: शरद यादव और लालू प्रसाद यादव की करीबी और दूरी हमेशा से चर्चा में रही है। इसलिए जब शरद यादव के निधन का समाचार, सिंगापुर में ईलाज करा रहे लालू प्रसाद तक पहुंचा, तो उन्होंने अपने शोक संदेश में उन्हें अपना बड़ा भाई कहा।

FollowGoogleNewsIcon

Sharad Yadav Passes away and Relation With Lalu Yadav: समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन हो गया है। जे.पी.आंदोलन से निकलने शरद यादव की पहचान मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करवाने वाले अहम नेताओं में होती रही है। इसके अलावा जनता दल के एक कद्दावर नेता के रूप में भी शरद यादव की पहचान रही है। खास तौर से जब केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकारें रही, उस वक्त शरद यादव की राजनीतिक हैसियत चरम पर थी। आलम यह था कि वह अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री जैसे अहम पद पर भी रहे। यह वह दौर था, जब शरद यादव ने लालू प्रसाद यादव से नाता तोड़ नीतीश कुमार का दामन थाम लिया था। और एनडीए के संयोजक के रुप में अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता, मजबूती से बनाई रखी थी।

शरद यादव का निधन

लालू यादव को दिलाई थी मुख्यमंत्री की कुर्सी

शरद यादव और लालू प्रसाद यादव की करीबी और दूरी हमेशा से चर्चा में रही है। इसलिए जब शरद यादव के निधन का समाचार, सिंगापुर में ईलाज करा रहे लालू प्रसाद तक पहुंचा, तो उन्होंने अपने शोक संदेश में उन्हें अपना बड़ा भाई कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे महान समाजवादी नेता थे, स्पष्टवादी थे। उनसे मैं कभी-कभी लड़ भी लेता था, मतभेद होता, लेकिन मनभेद नहीं हुआ। लालू प्रसाद के राजनीतिक करियर में शरद यादव का अहम योगदान रहा है।

End Of Feed