देश

तिहाड़ जेल में सांसद इंजीनियर राशिद पर किन्नरों का हमला! वकील से मुलाकात में लगाया बड़ा आरोप

शेख अब्दुल राशिद कश्मीर के बारामूला से संसद के सदस्य हैं. आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में उन्हें जेल की सजा सुनाई गई है. जहां अब उन्होंने आरोप लगाया कि उनपर तिहाड़ जेल में जानलेवा हमला हुआ.

FollowGoogleNewsIcon

MP Rashid Engineer Attacked: इंजीनियर राशिद के नाम से जाने जाते सांसद शेख अब्दुल राशिद ने एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने वकील से मुलाकात के दौरान बताया कि तिहाड़ जेल में उनपर जानलेवा हमला हुआ. राशिद एक कश्मीरी अलगाववादी राजनीतिज्ञ हैं और वर्तमान में भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के बारामूला निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं.

कश्मीर से सांसद इंजीनियर रशीद का बड़ा आरोप (PTI)

राशिद पर आतंकवादियों को धन मुहैया कराने का आरोप है, जिस कारण वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. राशिद ने आरोप लगाया कि उनपर किन्नरों ने हमला किया. उनपर गेट फेंका गया.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed