• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
देश

ओडिशा सीएम के विमान की नहीं हो पाई भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर लैंडिंग, कुछ देर आसमान में चक्कर काटने के बाद कोलकाता डायवर्ट

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का विमान आज सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरने में विफल रहा। जिसके बाद उसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। हवाईअड्डा निदेशक प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री एयर इंडिया की उड़ान (एआई 473) में सवार हुए थे।

Follow
GoogleNewsIcon

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (mohan charan majhi) का विमान आज सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरने में विफल रहा। जिसके बाद उसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने बताया कि खराब मौसम के कारणओडिशा के मुख्यमंत्री को ले जा रहे विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया।

mohan

खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाए ओडिशा के सीएम (फोटो: [PTI)

कुछ देर आसमान में चक्कर काटने के बाद विमान कोलकाता की तरफ लौट गया। हवाईअड्डा निदेशक प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री एयर इंडिया की उड़ान (एआई 473) में सवार हुए थे। जो कोलकाता हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और उसे दोपहर एक बजे भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उतरना था।

विमान दिल्ली से जा रही थी भुवनेश्वर

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 5 सितंबर को दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान संख्या AI473 जब अपने गंतव्य के करीब पहुंच रही थी, तो भुवनेश्वर में प्रतिकूल मौसम के कारण हवाई यातायात नियंत्रण विभाग ने उसे कोलकाता की ओर मोड़ने का निर्देश दिया।

'एयर इंडिया में यात्रियों और चालकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता'

भुवनेश्वर के लिए रवाना होने से पहले विमान में कोलकाता में ईंधन भरा गया। जहां उड़ान 12:59 बजे उतरी। एयर इंडिया में हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दु...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed