देश

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट

Flight Technical Snag: दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा। बकौल एयरलाइन, जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान ने स्पाइसजेट को संदिग्ध टेलपाइप में आग लगने की सूचना दी थी। हालांकि, कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं मिला।

FollowGoogleNewsIcon

Flight Technical Snag: दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा।

स्पाइसजेट के विमान में लगी आग (फाइल फोटो साभार: iStock)

विमान से उतरे यात्री

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान SG 41 का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी किया। इस वीडियो में यात्रियों को परेशान होते देखा जा सकता है। बकौल एजेंसी, यात्रियों को बिना एसी वाले विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा। हालांकि, यात्री बाद में विमान से उतर गए।

स्पाइसजेट ने बयान जारी कर बताया कि दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान वापस लौटा आया। बकौल एयरलाइन, जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान ने स्पाइसजेट को संदिग्ध टेलपाइप में आग लगने की सूचना दी थी। हालांकि, कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं मिला, लेकिन पायलटों ने एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर वापस लौटने का फैसला किया।

End Of Feed