देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत बरकरार, बीजेपी की याचिका खारिज, जानें- क्या था मामला?

Telangana CM Revanth Reddy: मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने यह कहते हुए मामले को खारिज कर दिया कि शीर्ष अदालत को राजनीतिक लड़ाई लड़ने का मंच नहीं बनाना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

SC on Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिल गई है। उनके खिलाफ बीजेपी की याचिका खारिज कर दी गई है। बीजेपी के खिलाफ 2024 के आम चुनाव के दौरान दिए गए बयान पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तेलंगाना बीजेपी की मांग थी. इसको लेकर पहले हाईकोर्ट में याचिका डाली गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट से राहत (Photo- PTI)

इसके बाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जिसे अब SC ने भी एंटरटेन करने से इनकार कर दिया। निचली अदालत ने तेलंगाना सीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

रेवंत रेड्डी ने क्या दिया था बयान?

2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तेलंगाना सीएम ने अपने बयान में कहा था कि अगर बीजेपी तेलंगाना में सत्ता में आती है तो संविधान में बदलाव करते हुए आरक्षण समाप्त कर देगी।

End Of Feed