देश

बंगाल में ‘The Bengal Files’ पर अघोषित बैन? सिनेमाघरों ने दिखाने से किया इनकार

‘The Bengal Files’ पर बंगाल में अघोषित बैन, सिनेमाघरों ने दिखाई अनिच्छा

FollowGoogleNewsIcon

आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म ‘The Bengal Files’ अपने ही राज्य बंगाल में रिलीज़ नहीं हो पाई। राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य के किसी भी सिंगल स्क्रीन या मल्टीप्लेक्स ने फिल्म को दिखाने से साफ इनकार कर दिया।

हालांकि बंगाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और न ही इस पर कोई बयान जारी किया है, लेकिन फिल्म मेकर्स का आरोप है कि राजनीतिक दबाव की वजह से हॉल मालिक और डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म रिलीज़ करने के लिए तैयार नहीं हैं।

फिल्म की प्रोड्यूसर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने दावा किया, "बंगाल में थिएटर मालिकों को पुलिस द्वारा धमकाया जा रहा है और चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने फिल्म दिखाई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हमने राष्ट्रपति से भी अपील की है। एक महिला होने के नाते, मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें पत्र लिखकर हमारी फिल्म की सुचारु रिलीज़ की मांग की है।"

End Of Feed